Jabalpur News: रामप्रकाश अहिरवार ने संभाली जबलपुर नगर निगम कमिश्नर की कमान

Jabalpur News: Ramprakash Ahirwar took over the command of Jabalpur Municipal Corporation Commissioner

Jabalpur News: रामप्रकाश अहिरवार ने संभाली जबलपुर नगर निगम कमिश्नर की कमान

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम के नव पदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने आज प्रातः 11 बजे अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जबलपुर के नवनियुक्त आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि सभी के सामूहिक सहयोग और आपसी समन्वय के साथ शहर का सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं में विस्तारीकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा है कि नगर निगम का कार्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है इसलिए वे इस दिशा में भी विशेष प्रयास करेंगे। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं में जैसे सड़क, पानी, बिजली के साथ-साथ स्वच्छता अभियान पर विशेष फोकस रहेगा और आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जबलपुर को पॉंचवे से दूसरे स्थान पर पहुॅंचाने का लक्ष्य भी हम सभी का रहेगा और इस लक्ष्य को पाने के लिए अभी से ही मैदानी स्तर पर कार्य करेगें।

उन्होंने यह भी बताया कि शासन की जो योजनाएं संचालित हैं उन सभी योजनाओं पर भी कार्य करते हुए समस्त पात्र हितग्राहियों तथा आमजनों तक योजनाओं की जानकारी पहुॅंचाई जाएगी, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को एवं आमजनों को उसका लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है, कि राज्य शासन द्वारा इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे आई.ए.एस. अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार को नगर निगम जबलपुर में निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया है।

शासन के निर्देशों के अनुरूप उन्होंने आज शुक्रवार को नगर निगम जबलपुर में आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, श्रीमती अंकिता जैन, सुश्री अंकिता बर्मन, श्रीमती रचयिता अवस्थी, श्रीमती शिवांगी महाजन, वेदप्रकाश, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र मिश्रा, नवीन लोनारे, जी.एस. मरावी, शैलेन्द्र कौरव, जागेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री सुनील दुबे, संजय सिंह, अंकुर नाग, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, स्थापना अधीक्षक संजय पटैल, योजना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, पेंशन प्रभारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

महापौर से निगमायुक्त ने की भेंट- आज महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू से नवागत आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्रातः 11ः30 बजे महापौर कार्यालय पहुंचकर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर महापौर एवं निगमायुक्त ने शहर विकास को और गति देने के संबंध में चर्चा की तथा कार्य योजना बनाकर प्रचलित और प्रस्तावित विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में सार्थक रूप से चर्चा की तथा इसके लिए सभी विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर योजना बनाने की बात भी कही।